'नहीं चाहिए भाई हमको कोई कन्ट्रोवर्सी', सलमान ने ऐसा क्यों कहा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

सलमान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @beingsalmankhan

हाल ही में उन्होंने एएनआई से बात की और जिसमें एक्टर से एक सवाल पूछा गया

Image Source: imdb

सलमान से पूछा कि आज कल फिल्म को हिट करवाने के लिए कन्ट्रोवर्सी का इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: @beingsalmankhan

या मेकर्स जानबूझकर अपनी फिल्म का नाम किसी विवाद में डाल देते हैं

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान ने इसका जवाब देते हुए कहा नहीं चाहिए भाई हम को कोई कन्ट्रोवर्सी

Image Source: @beingsalmankhan

बहुत सारी कन्ट्रोवर्सी से गुजर चुके हैं हमको और कन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए

Image Source: @beingsalmankhan

मुझे नहीं लगता कि विवादों की वजह से कोई फिल्म हिट होती है

Image Source: @beingsalmankhan

हमने देखा है कि कन्ट्रोवर्सी की वजह से शुक्रवार को आने वाली फिल्म मंगलवार को आई है

Image Source: @beingsalmankhan

उन्होंने ये भी कहा था कि फिल्म रिलीज के बाद भी कोई कन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए

Image Source: @beingsalmankhan