कैंची लेकर फैन ने मलाइका अरोड़ा के घर में एंट्री, एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @malaikaaroraofficial

मलाइका अरोड़ा ने एक फैन के साथ हुए डरावने अनुभव की दास्तां सुनाई

Image Source: @malaikaaroraofficial

एक्टेस ने बताया कि एक बार एक फैन उनके मुंबई के घर में घुस आई थी

Image Source: @malaikaaroraofficial

वो घर पर ही उनके आने का इंतजार कर रही थी

Image Source: @malaikaaroraofficial

मलाइका ने कहा वो तैयार हो रही थीं और जब नीचे लिविंग रूम में आईं, तो उन्होंने वहां एक अनजान महिला को बैठे हुए देखा

Image Source: @malaikaaroraofficial

मुझे कोई अंदाजा नहीं था, कोई भनक नहीं लगी थी. वे बस बैठी थीं और मुझे कुछ बताने आई थीं, मुझे थोड़ा डर लगा

Image Source: @malaikaaroraofficial

मलाइका ने आगे कहा, 'वह बैठी थी और एक क्रेजी फैन थी और उसके बैग में कैंची थी जो थोड़ी डरावनी बात थी

Image Source: @malaikaaroraofficial

तो मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. इसलिए मैंने बस शांत रहने की कोशिश की, वह फैन के साथ पागल कर देने वाला इंटरैक्शन था

Image Source: @malaikaaroraofficial

51 साल की मलाइका अरोड़ा अपने डांस और फैशन के अलावा अपने निजी रिश्ते के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं

Image Source: @malaikaaroraofficial

एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया था, वे करीब 19 साल अरबाज खान के साथ शादीशुदा जिंदगी में रही थीं

Image Source: @malaikaaroraofficial