2025 की हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में सिकंदर किस नंबर पर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान की सिकंदर आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है

Image Source: @beingsalmankhan

फिल्म में सलमान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी

Image Source: instagram

लेकिन सिकंदर इस साल हाईएस्ट ओपनिंग वाली नहीं बन पाई तो चलिए जानते है सिकंदर कोन से पोजिशन पर है

Image Source: imdb

पहले नंबर पर गेम चेंजर है जिसनें पहले दिन 54 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: imdb

फिर विक्की की छावा है जिसने 33.10 करोड़ का कलेक्शन किया था

Image Source: imdb

इसके बाद साउथ स्टार अजीथ की विदामुयार्ची है फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया था

Image Source: imdb

चौथे नंबर पर आती है फिल्म सिकंदर जिसने 26 करोड़ रुपये कमाए

Image Source: imdb

सिकंदर के बाद डाकू महराज का नंबर आता है जिसने 25.35 करोड़ का कलेक्शन किया

Image Source: imdb

साउथ फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनाम ने पहले दिन 23 करोड़ का बिजनेस किया था

Image Source: imdb