6 अफेयर के बाद भी अधूरी रही मोहब्बत, मिली बेवफाई और दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @swastikamukherjee13

स्वास्तिका मुखर्जी आजकल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: @swastikamukherjee13

इन्होंने फिल्म 'कला' में तृप्ति डिमरी की मां का रोल निभाकर सबका ध्यान खींचा था

Image Source: @swastikamukherjee13

स्वास्तिका मुखर्जी की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं हैं

Image Source: @swastikamukherjee13

वो कहती हैं कि लोग उनके अफेयर की बातें इतना उछालते हैं कि लगता है जैसे 600 रिश्ते हो गए हों, पर सच में सिर्फ 6 ही थे

Image Source: @swastikamukherjee13

स्वास्तिका की जिंदगी में प्यार का सफर आसान नहीं रहा, उनकी पहली शादी सिंगर प्रमित सेन से हुई थी, जो सिर्फ 2 साल चली

Image Source: @swastikamukherjee13

उन्होंने पति पर शारीरिक शोषण का इल्जाम लगाया था, हालांकि यह बाद में कोर्ट में खारिज हो गया

Image Source: @swastikamukherjee13

लेकिन इस शादी से उनकी बेटी अन्वेषा पैदा हुई, जिसके साथ उनके रिश्ते तल्ख हैं

Image Source: @swastikamukherjee13

उन्होंने कहा कि बेटी अन्वेषा उन्हें अभी भी कोसती हैं, वे 6 साल तक साथ थे, फिर भी उनसे नफरत है, बेटी उन्हें माफ नहीं करना चाहतीं

Image Source: @swastikamukherjee13

मेरी बेटी जीतेंद्र मदनानी को लेकर कहती है कि वो गुड लुकिंग इंसान था, उसने ऐसा क्या किया था

Image Source: @swastikamukherjee13