गोविंदा के इस रिकॉर्ड को आज तक नहीं तोड़ पाए अक्षय-सलमान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1

गोविंदा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है

Image Source: govinda_herono1

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म 'लव 86' से की थी

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा की डेब्यू फिल्म के बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी

Image Source: govinda_herono1

इसके बाद उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 38 साल बाद भी नहीं टूटा है

Image Source: govinda_herono1

पहली फिल्म हिट होने के बाद उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्में साइन की थीं

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा ने साल 1988 में आई फिल्म 'घर में राम गली में श्याम' के सेट पर इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा ने बताया था, मैंने 70 फिल्में साइन की थी, 8-10 फिल्में बंद हो गई

Image Source: govinda_herono1

मैंने डेट्स और शेड्यूल के चलते 4-5 फिल्में छोड़ दीं

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा का ये रिकॉर्ड आजतक कायम है, सलमान खान या अक्षय कुमार गोविंदा का ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए

Image Source: govinda_herono1