‘जब मैंने उसके करीब जाने की कोशिश की, गुस्से में मेरी नाक काट ली…’

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रजा मुराद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर है. उन्होंने 70 के दशक में फिल्मों में काम करना शुरू किया था

Image Source: @razamurad1950

रजा मुराद ने ANI को बताया कि कैसे एक छोटी लड़की ने उनकी नाक काट ली थी

Image Source: @razamurad1950

रजा मुराद ने कहा कि बचपन की उस घटना ने उनके दिल पर ऐसी छाप छोड़ी जो कभी नहीं मिट पाई

Image Source: @razamurad1950

रजा ने कहा वो एक बच्ची थी मैं भी एक बच्चा था

Image Source: @razamurad1950

मैं 5 साल का रहा होऊंगा वो पड़ोस में रहती थी

Image Source: @razamurad1950

मैं उसे बहुत पसंद करता था मैंने उसके करीब जाने की कोशिश की

Image Source: @razamurad1950

रजा मुराद ने आगे बताया कि गुस्से में उसने मेरी नाक काट ली

Image Source: @razamurad1950

उन्होंने कहा मेरी नाक से खून बहने लगा था मैं बहुत रोया

Image Source: @razamurad1950

फिर मेरे घरवाले आ गए वो प्यार का मेरा पहला अनुभव था.

Image Source: @razamurad1950