धर्मेंद्र की इन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान की सिकंदर ने हाल में ही रिलीज हुई है

Image Source: @beingsalmankhan

फिल्म ने अब तक 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है ये आंकड़े दिन ब दिन बढ़ रहे हैं

Image Source: imdb

सलमान ने हम्द अल रेयामी के साथ इंटव्यू में धर्मेंद्र के बारे में बात की

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान ने कहा वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार शख्स हैं

Image Source: imdb

दरअसल मैंने अपने पूरे करियर में पिता के बाद धरमजी को फॉलो किया है

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान खान से जब पूछा गया कि वह धर्मेंद्र की कौन सी फिल्मों की रीमेक बनाना चाहेंगे

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान ने कहा उनकी 3-4 पिक्चर का मैं रीमेक करूंगा

Image Source: @beingsalmankhan

एक तो उन्होंने चाचा भतीजा की थी उसका करूंगा एक सीता और गीता का करूंगा

Image Source: @beingsalmankhan

उन्होंने कहा शोले तो जरूर करूंगा उनकी मैंने हर एक पिक्चर देखी है

Image Source: @beinngsalmankhan