पिता को मिली थी जान से मारने की धमकी, फिर सुनील शेट्टी ने किया था ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-suniel.shetty

सुनील शेट्टी इन दिनों केसरी वीर से चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: insta-suniel.shetty

हाल ही में एक पॉडकास्ट में सुनील ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा सिनाया है

Image Source: insta-suniel.shetty

सुनील शेट्टी ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा मैंने बहुत कुछ झेला है जिससे एग्रेसिव हो गया था

Image Source: insta-suniel.shetty

क्योंकि शेट्टियों और अंडर वर्ल्ड के बीच 36 का आंकड़ा हुआ करता था

Image Source: insta-suniel.shetty

गैंगस्टर उस वक्त इंडस्ट्री में पैसा वसूला करते थे तो हमें भी धमकाना और परेशान कना चाहते थे

Image Source: insta-suniel.shetty

लल्लनटॉप से बात करते हुए उन्होंने कहा मेरे पास गैंगस्टर हेंमत पुजारी का फोन आया वो बोला आपके पिता को गोली मार देंगे

Image Source: insta-suniel.shetty

इतना सुनते ही एक्टर ने गालियां सुनानी शुरू कर दी और उसे चुप कर दिया

Image Source: insta-suniel.shetty

सुनील ने उससे आगे कहा जितना तू मुझे जानता है उससे कहीं ज्यादा मैं तुझे जानता हूं

Image Source: insta-suniel.shetty

एक्टर ने आगे कहा मेरे पास पैसा और कनेक्शनंस खूब है इसलिए मुझसे मत उलझ फिर मैंने पुलिस कंपलेंट कर दी थी

Image Source: insta-suniel.shetty