नाना सुनील शेट्टी ने नातिन के लिए बदल ली है अपनी लाइफस्टाइल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: suniel.shetty

एक्टर सुनील शेट्टी अब नाना बन चुके हैं

Image Source: suniel.shetty

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी इवारा का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था

Image Source: suniel.shetty

हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में पोती इवारा के बारे बात की है

Image Source: suniel.shetty

एक्टर ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं बच्चे को लेकर बहुत ऑब्सेस्ड हूं

Image Source: suniel.shetty

मैं हर दिन अपना फोन चेक करता रहता हूं या घर भागता रहता हूं

Image Source: suniel.shetty

सबसे अच्छी बात है कि अब वो हमारे साथ हमारी बिल्डिंग में ही शिफ्ट होने वाली है, मैं बहुत एक्साइटेड हूं

Image Source: suniel.shetty

सुनील ने आगे बताया कि इस वजह से में अपना वर्कआउट और सारा काम सुबह 6:30 बजे तक खत्म कर लेता हूं

Image Source: suniel.shetty

ताकि नाना के तौर पर मेरी ड्यूटी शुरू कर सकूं क्योंकि घर में बाकी लोग आराम कर रहे होंगे

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने कहा कि वह काफी सीरीयस हैं कि उन्होंने अपनी नातिन के लिए लाइफस्टाइल बदली है

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने आगे कहा, मैंने अपनी ट्रेनिंग भी बदली है मैं अब झुकने, उठाने पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं

Image Source: suniel.shetty

वो सभी चीजें जो मेरी पीठ को मजबूत रखने में मदद करेंगी क्योंकि बच्चों के साथ, आपको उन्हें बार-बार उठाना होता है

Image Source: suniel.shetty

इसलिए मेरी ट्रेनिंग का मकसद ये है कि मैं सीधा चल सकूं, आराम से झुक सकूं और बच्चों के साथ खेल सकूं

Image Source: suniel.shetty