85 की उम्र में भी ऐसा सोचते थे देव आनंद, मुमताज ने बताए कई मजेदार किस्से

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

40 से 70 के दशक में बतौर हीरो देव आनंद का जलवा था

Image Source: evergreen_dev_anand

लड़कियों के बीच उनका क्रेज था

Image Source: IMDb

देव आनंद के साथ तेरे मेरे सपने और हरे रामा हरे कृष्णा में साथ काम कर चुकी

Image Source: IMDb

एक्ट्रेस मुमताज ने उनसे जुड़ा एक किस्सा रेडियो नशा के साथ शेयर किया है

Image Source: mumtaztheactress

मुमताज बताती हैं कि देव आनंद को यंग दिखने को लेकर ऑब्सेशन था

Image Source: mumtaztheactress

उन्होंने बताया कि एक बार देव ने उनसे कहा था अगर कोई एक्टर मर भी जाए तो उसकी लाश अच्छी दिखनी चाहिए

Image Source: mumtaztheactress

मुमताज ने आगे कहा कि उन्होंने मुझसे कहा, तुम्हें अपने बालों, अपने फिगर और खुद का ख्याल रखने की जरूरत है

Image Source: mumtaztheactress

क्योंकि तुम जो हो वैसी ही दिखनी चाहिए जब तुम रोड पर चलो तो मर्द-औरत दोनों अपना सिर घुमाकर तुम्हारी ओर देखें

Image Source: mumtaztheactress

अगर तुम अपना ख्याल रखोगी तो कभी भी अपनी उम्र की चिंता नहीं करनी पड़ेगी

Image Source: IMDb

इसी बीच मुमताज ने देव आनंद को लेकर एक और किस्सा शेयर किया

Image Source: mumtaztheactress

मुमताज बताती हैं कि एक बार वो देव आनंद से मिलने उनके सेट पर गई थीं

Image Source: IMDb

उस वक्त देव 85 साल के थे उन्होंने उस वक्त भी ये साबित किया कि उम्र महज एक नंबर है

Image Source: IMDb

देव आनंद ने अपने मेकअप मैन से अपने कमरे का दरवाजा खोलने को कहा

Image Source: IMDb

जैसे ही दरवाजा खुला तीन यंग सुंदर लड़कियां उन्हें देखने की कोशिश कर रही थीं

Image Source: IMDb

फिर दरवाजा बंद कर मुझसे कहा देखो बेबी मेरे पास अभी भी ऑप्शन हैं

Image Source: IMDb

मैं 85 का हूं और ये लड़कियां 25-30 साल की हैं ये सब देखकर मेरे मुंह से सिर्फ वाह निकला

Image Source: IMDb