अदनान सामी ने अनोखे अंदाज में दिखाया अपना देशप्रेम, फोटो वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: adnansamiworld

पाकिस्तान से इंडिया आकर सैटल हुए फेमस सिंगर अदनान सामी हमेशा भारत के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं

Image Source: adnansamiworld

उनके गानों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है

Image Source: adnansamiworld

अब हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: adnansamiworld

दरअसल अदनान सामी अमेरिका में अपना लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं

Image Source: adnansamiworld

उसके लिए उन्होंने खास तरह का ईयर प्लग बनवाया है

Image Source: adnansamiworld

आपको बता दें अदनान ने जो ईयर प्लग बनवाया हुआ उसके ऊपर तिरंगा प्रिंटेड है

Image Source: adnansamiworld

वहीं उन्होंने जो फोटो शेयर की उसमें वो अपने कान में ईयर प्लग लगाए हुए हैं और उस पर तिरंगा प्रिंट हुआ दिख रहा है

Image Source: adnansamiworld

उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा, USA कॉन्सर्ट के लिए कस्टमाइज इन ईयर प्लग मॉनिटर अभी तुरंत मिला

Image Source: adnansamiworld

उन्होंने आगे लिखा, ये दूसरा पेयर है और साउंड बेहतरीन है, खास मेरी मांग पर डिजाइन को भारत के झंडे के साथ बनाया गया है

Image Source: adnansamiworld