मेट गाला 2025 में इन 8 सेलेब्स ने तोड़ा 'नो फोन' रूल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-metgalaofficial

हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2025 होस्ट किया गया था

Image Source: insta-metgalaofficial

इस समारोह में भारत की तरफ से कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की

Image Source: insta-vogue

इस खास मौके पर शाहरुख खान भी किंग लुक में दिखे थे

Image Source: insta-vogue

अब इस इवेंट से खबर आ रही है कि कुछ एक्टर्स ने नो फोन रूल ब्रेक किया है

Image Source: insta-metgalaofficial

दरअसल इस इवेंट में फोन न यूज करने का रूल था

Image Source: insta-metgalaofficial

इसी बीच रेपर मेगन थी स्टैलियन ने आफ्टर पार्टी की एक झलक शेयर कर दी है

Image Source: insta-metgalaofficial

वहीं जेडन स्मिथ की अब मेट गाला से बाथरूम सेल्फी वायरल हो रही है

Image Source: insta-jadensmith

इनके अलावा लॉरा हैरियर ने फोटो पोस्ट कर पार्टी की झलक दिखाई है

Image Source: insta-lauraharrier

इसी बीच स्टेला मैककार्टनी, एलेक्स कोंसानी और कोको जोन्स ने भी सेल्फी शेयर की है

Image Source: insta-cocajones