बर्थडे से लेकर कॉकटेल पार्टी तक, इन एक्ट्रेसेस से ले बेस्ट लुक आइडिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Khushikapoor

अगर आप कॉकटेल पार्टी या किसी बर्थडे पार्टी में है जाना

Image Source: Jhanvikapoor

लेकिन आप कंफ्यूज हैं की आपको क्या पहनना चाहिए

Image Source: kiaraaliaadvani

तो आप पार्टीज के लिए इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Image Source: Kareenakapoorkhan

अगर आपको रेड लुक क्रिएट करना है तो आप तृप्ति की हॉल्टर नेक स्लीवलेस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Image Source: tripti_dimri

एक्ट्रेस अनन्या पांडे की ये बॉडीकॉन ड्रेस आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं

Image Source: ananyapanday

फिटनेस क्वीन मलाइका की रफल्ड पॉपलिन ड्रेस भी बेस्ट ऑप्शन है कॉकटेल पार्टी के लिए

Image Source: malaikaaroraofficial

वहीं डीप नेकलाइन और फुल स्लीव्स मैक्सी ड्रेस आप भी खुशी कपूर की तरह पहन सकती हैं

Image Source: Khushikapoor

आलिया की तरह ऑफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस विद जैकेट एक यूनिक लुक देगा पार्टी में आपको

Image Source: Aliabhatt

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का ये शोल्डर लेस लॉन्ग गाउन भी परफेक्ट है, इसे भी आप कॉपी कर सकती है

Image Source: Jhanvikapoor