महाभारत में इस रोल को करना चाहते हैं आमिर खान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

आमिर खान को इंडस्ट्री में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है

Image Source: IMDb

जब से फिल्म महाभरत का ऐलान हुआ है तब से ही आमिर चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: IMDb

हलांकि आमिर ने इससे पहले बताया था कि मुझे पता नहीं मैं इस फिल्म में एक्टर के तौर पर दिखूंगा या नहीं

Image Source: IMdb

लेकिन अब आमिर ने बताया है कि वे इस फिल्म में कृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं

Image Source: IMdb

एबीपी लाइव से बात करते हुए आमिर ने इस रोल के बारे में बताया है

Image Source: Abp news

उन्होंने कहा- महाभारत मेरा ड्रीम है लेकिन ये काफी मुश्किल सपना है

Image Source: IMDb

आमिर ने आगे कहा- महाभारत आपको गिरने नहीं देगी लेकिन कहीं आप उसे गिरा न दें

Image Source: insta-aamirkhanfanpage

बस इसी वजह से मैं ध्यान से काम कर रहा हूं मेरी अपकमिंग फिल्म के बाद मैं महाभारत के काम को करूंगा

Image Source: insta-aamirkhanfanpage

बता दें 20 जून को आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने जा रही है

Image Source: insta-aamirkhanfanpage