अथिया की बेटी का नाम इवाराह क्यों रखा गया? केएल राहुल ने बताई कहानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: klrahul

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत के वक्त अपनी बेटी के बारे में बात की है

Image Source: klrahul

केएल राहुल बताते हैं कि उन्हें ये इवाराह नाम अपनी बेटी के लिए अचानक सूझा

Image Source: klrahul

क्रिकेटर बताते हैं कि वो उनके कुछ करीबी दोस्तों द्वारा भेजी गई किताबें पढ़ रहे थे

Image Source: klrahul

तभी पढ़ते-पढ़ते अचानक से उनके दिमाग में ये नाम आया

Image Source: klrahul

उन्होंने कहा कि उन्हें ये नाम पहली बार में ही पसंद आ गया था,लेकिन अथिया को मनाने में थोड़ा समय लगा

Image Source: klrahul

उन्होंने बताया कि पहले उनकी पत्नी अथिया शेट्टी अपनी बेटी का नाम इवाराह रखने के लिए राजी नहीं थीं

Image Source: klrahul

लेकिन फिर धीरे-धीरे अथिया भी मान गईं और उन्हें भी फिर ये नाम पसंद आने लगा

Image Source: klrahul

बता दें,पिछले महीने केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई थी

Image Source: klrahul

इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया था

Image Source: klrahul