'मैं ट्विटर या X पर नहीं हूं', फेक अकांउट को लेकर नाराज हुए सोनू निगम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sonunigamofficial

हाल ही में सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: @sonunigamofficial

जिसमें उन्होंने ट्विटर में उनके फेक अकाउंट को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा लिखा कि

Image Source: @sonunigamofficial

मैं ट्विटर या X पर नहीं हूं क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह का

Image Source: @sonunigamofficial

एक कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट मुझे या मेरे परिवार की जिंदगी को खतरे में डाल सकता है

Image Source: @sonunigamofficial

सिंगर ने आगे लिखा कि क्या आप सोच सकते हैं कि किस हद तक यह आदमी मेरे नाम और इमेज के साथ खिलवाड़ कर रहा है

Image Source: @sonunigamofficial

जबकि हमारी कोई गलती भी न हो

Image Source: @sonunigamofficial

सोनू ने आगे लिखा कि प्रेस प्रशासन सरकार कानून सब इसके बारे में जानते है लेकिन सभी चुप हैं

Image Source: @sonunigamofficial

सिंगर ने तंज कसते हुए आगे लिखा कि

Image Source: @sonunigamofficial

सब कुछ होने का इंतजार कर रहे हैं फिर सांत्वना दे देंगे

Image Source: @sonunigamofficial