कैंसर को मात दे चुके हैं ये सितारे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-tahirakashyap/duttsanjay/m_koirala

4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे दुनियाभर में मनाया जा रहा है

Image Source: insta-iamnottheword

ऐसे में हम बात करेंगे संजय दत्त से लेकर मनीषा कोइराला तक की जो इस बीमारी को हरा चुके हैं

Image Source: insta-duttsanjay/m_koirala

साल 2020 में संजय दत्त लंग्स कैंसर के चौथे स्टेज पर थे

Image Source: insta-duttsanjay

कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था

Image Source: insta-duttsanjay

मुंबई और अमेरिका में कीमोथेरिपी लेने के बाद संजय दत्त ने कैंसर को मात दे दी

Image Source: insta-duttsanjay

2012 में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला कैंसर के चपेट में आ गईं थी लेकिन साल 2013 में उन्होंने इस बीमारी को धूल चटा दी थी

Image Source: insta-m_koirala

लेखक और डायरेक्टर ताहिरा कश्यप इस भंयकर बीमारी को 2018 में मात देकर कैंसर फ्री हो गईं थी

Image Source: insta-tahirakashyap

जुलाई 2018 में सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेटिक्स कैंसर हो गया था लेकिन 2021 में न्यूयॉर्क से वे इस बीमारी को हराकर वापस आयी थी

Image Source: insta-iamsonalibendre

पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी ब्रेस्ट कैंसर को हराकर दम लिया था

Image Source: insta-mahimachaudhry1

अनुपम खैर के साथ एक इमोशनल वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी थी

Image Source: insta-mahimachaudhry1