बॉलीवुड की यादगार फिल्में जो रेलवे स्टेशनों पर हुई थी शूट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जिनकी शूटिंग रेलवे स्टेशनों पर हुई है

Image Source: IMDb

आज हम उन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे

Image Source: IMDb

आपको ये गाना जरूर याद होगा 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू'

Image Source: black.__lyricss

साल 1969 में आई फिल्म आराधना में ये सॉन्ग था, गाने में दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन का एक सीन दिखाया गया है

Image Source: IMDb

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'

Image Source: IMDb

इस फिल्म का आखिर सीन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के आप्टा रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था

Image Source: IMDb

वहीं 'छैय्या छैय्या' गाने को ऊटी रेलवे स्टेशन पर अनुमति नहीं मिली थी

Image Source: lovestatuswala.admin

इस वजह से इसे रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन पर फ़िल्माया गया था

Image Source: lovestatuswala.admin

शाहरुख खान की स्वदेश वी द पीपल को महाराष्ट्र के पनवेल के पास आप्टा रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया है

Image Source: bloggingbilss

सैफ अली खान के फिल्म का गाना 'कस्तो मजा है रेलैयामा' कुछ सीन्स आप्टा रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया है

Image Source: IMDb