कबाड़ी बाजार की सड़को पर टी-शर्ट बेचकर बॉलीवुड में हासिल की शौहरत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-abhaydeol

बॉलीवुड जगत में कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने फिल्मी सफर में खूब स्ट्रगल किया है

Image Source: insta-abhaydeol

आज ऐसे ही एक स्टार किड की बात करेंगे जिनका नाम है अभय देओल

Image Source: insta-abhaydeol

फेमस एक्टर धर्मेंद्र की फैमिली से आने वाले अभय देओल ने अपने जीवन संघर्ष के बारे में बताया है

Image Source: insta-abhaydeol

अभय ने न्यूयॉर्क के कॉलेज से एक्टिंग और थिएटर में ट्रेनिंग ली थी

Image Source: insta-abhaydeol

एक्टर का सपना बॉलीवुड में ना आकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना था

Image Source: insta-abhaydeol

अभय ने अपने फैसले को बदलकर भारत में ही छा जाने की कसम खाई

Image Source: insta-abhaydeol

एक वक्त था जब अभय पर खर्चे के पैसे नहीं हुआ करते थे तब वे गोवा के कबाड़ी बाजार में पेंटिंग टी-शर्ट बेचा करते थे

Image Source: insta-abhaydeol

एक इंटरव्यू में अभय ने बताया कि बचपन से मीडिया उन्हें पसंद नहीं था जिसकी वजह से प्राइवेसी खत्म हो जाती है

Image Source: insta-abhaydeol

साल 2005 में इम्तियाज अली की कॉमेडी फिल्म 'सोचा ना था' अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी

Image Source: insta-abhaydeol