इस एक्ट्रेस के पति हैं 53 हजार करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/yogesh shah

शर्मिन सहगल ने बिजनेसमैन समीर मेहता के बेटे अमन मेहता की बीवी हैं

Image Source: instagram/sharmin sehgal

दोनों ने नवंबर 2023 में शादी की थी

Image Source: instagram/sharmin sehgal

शर्मिन सहगल वही हैं जो हीरामंडी में आलमजेब बनी थीं

Image Source: instagram/yogesh shah

उनके हस्बैंड अमन मेहता की 53800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है

Image Source: instagram/sharmin sehgal

अमन टोरेंट ग्रुप के एक डिविजन टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के कार्यकारी निदेशक हैं



उनके भाई का नाम सुधीर मेहता है जिनके साथ अमन टोरेंट ग्रुप के प्रमुख हैं

Image Source: image/news 18

ये ग्रुप एक बड़ा बिजनेस एम्पायर है



इसमें टोरेंट पावर, टोरेंट फार्मा, टोरेंट गैस, टोरेंट केबल्स और टोरेंट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं

Image Source: image source news 18

अमन मेहता के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है

Image Source: image source masala.com