शाहरुख खान की तरह उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान भी सुर्खियों में रहते हैं

किंग खान के बेटे आर्यन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है

आर्यन खान ब्राजील की एक्ट्रेस और मॉडल लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं

लारिसा बोन्सी गो गोवा गॉन और देसी बॉयज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं

उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है

हाल ही में आर्यन खान और लारिसा बोन्सी का एक वीडियो सामने आया था

जिस पर एक यूजर ने लिखा आर्यन खान लारिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं

आर्यन इंस्टाग्राम पर लारिसा के पूरे परिवार को फॉलो करते हैं

लारिसा भी आर्यन के परिवार को फॉलो करती हैं

इसकी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई