सुनिधि चौहान ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

सुनिधि डांस पे चांस, क्रेजी किया रे, शीला की जवानी जैसे कई हिट गाने गा चुकी है

सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित रियलिटी सिंगिंग शो मेरी आवाज सुनो से की थी

इसके बाद वह लिटिल वंडर्स ट्रूप की लीड सिंगर बनीं

उन्होंने सबसे पहले फिल्म शस्त्र का लड़की दीवानी लड़का दीवाना गाना गाया था

सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर एक मुस्लिम शख्स से शादी की थीं

सिंगर ने महज 18 साल की उम्र में एक्टर बॉबी खान से शादी की थी बॉबी उनसे 14 साल बड़े है

इस शादी से सुनिधि के माता-पिता काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने अपनी बेटी से सारे रिश्ते तोड़ लिए

शादी एक साल में ही टूट गई शादी टूटने के बाद सुनिधि को उनके माता-पिता ने सहारा दिया

तलाक के बाद सुनिधि की जिंदगी में म्यूजिक कंपोजर हितेश ने दस्तक दी सुनिधि और हितेश बचपन के दोस्त हैं