कपिल शर्मा का आज 43वा जन्मदिन है

और आज के दिन फैंस कपिल पर काफी प्यार भी बरसा रहे हैं

ऐसे में पत्नी गिन्नी ने भी पति को इंस्टाग्राम पर विश किया

खुद की और कपिल की साथ फोटो डालते हुए उन्होंने एक मस्तीभरा मैसेज भी लिखा

उन्होंने लिखा- उसे हैप्पी बर्थडे, जिसके पास दुनिया की सबसे अच्छी बीवी है

गिन्नी के इस पोस्ट पर कपिल भी उनको थैंक्यू कहा

और फैंस ने तो दोनों पर ही खूब प्यार बरसाया

तो कई एक्टर्स भी कमेंट्स में कपिल को बर्थडे विश करते नजर आए

वर्कफ्रोंट की बात करें तो कपिल आजकल द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आ रहे हैं

रणबीर, नीतू और रिद्धिमा संग उसका पहला एपिसोड भी आ चुका है