शाहिद कपूर की आर्थिक हालत थी इतनी नाजुक, कपड़े खरीदने के भी नहीं होते थे पैसे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shahidkapoor

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर 1980 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रहे हैं

Image Source: shahidkapoor

लेकिन इसके बावजूद शाहिद कपूर का सफर काफी मुश्किलों भरा था

Image Source: shahidkapoor

शाहिद का बचपन एक अच्छे परिवार में नहीं बीता

Image Source: shahidkapoor

जब शाहिद कपूर तीन साल के थे तो उनके माता पिता अलग हो गए थे

Image Source: shahidkapoor

इसके बाद शाहिद अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ रहने लगे जो एक फेमस कथक डांसर थीं

Image Source: bombaytimes

शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए बहुत स्ट्रगल किए

Image Source: shahidkapoor

क्योंकि उनका बचपन किराए के घर में बीता है

Image Source: shahidkapoor

इसलिए मुझे कभी भी किसी स्पेशल पर्सन जैसा फील नहीं हुआ

Image Source: shahidkapoor

उन्होंने आगे कहा आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है

Image Source: shahidkapoor

लेकिन कभी ऐसा भी वक्त था जब मेरे पास लोखंडवाला बाजार से कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे

Image Source: shahidkapoor