पटौदी महल बनवाते-बनवाते कंगाल हो गए थे सैफ के दादा, आज तक अधूरा है काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/sakpataudi

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने हाल ही में अपने दादा के बारे में मजेदार बात बताई है

Image Source: instagarm/sakpataudi

सायरस ब्रोचा के इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि ससुर को इंप्रेस करने के चक्कर में दादा इफ्तिखार अली खान कंगाल हो गए थे

Image Source: instagarm/sakpataudi

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी दादी भोपाल की बेगम थीं और दादा पटौदी के नवाब थे

Image Source: instagarm/sakpataudi

सोहा के दादा बेगम से प्यार करते थे लेकिन उन्हें शादी करने के लिए इजाजत नहीं मिली

Image Source: instagarm/sakpataudi

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि दादा ने बेगम के अब्बा को मनाने के लिए पटौदी महल का निर्माण करवाया था

Image Source: instagarm/sakpataudi

जिसके कारण इफ्तिखार अली खान कंगाल हो गए थे

Image Source: instagarm/sakpataudi

सोहा ने आगे बताया कि पटौदी महल में मार्बल लगवाने के पैसे भी नहीं बचे थे

Image Source: instagarm/sakpataudi

जिसके कारण महल में कई जगह सीमेंट के ऊपर कालीन बिछा कर छोड़ दिया गया

Image Source: instagarm/sakpataudi

सोहा के मुतबिक पटौदा महल साल 1935 में बनवाया गया था

Image Source: instagarm/sakpataudi