दंगल में काम करके सान्या मल्होत्रा की रातोंरात किस्मत चमक गई

हालांकि, इस मुकाम पर पहुंचना सान्या के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था

इसके पीछे की वजह ये है कि सान्या नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं

सान्या फिल्मों में आने से पहले स्कूल में डांस सिखाया करती थीं

हालांकि ये उनका प्लान बी था, क्योंकि वो बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं

दंगल में उनका सेकेंड रोल था ऐसे में लोगों से उन्हें कड़वी बातें सुननी पड़ी

लोग बोलते थे कि बाल काट दिए, बहुत टाइम लगेगा

वो बोलते थे कि फिल्म में उनकी रेसलिंग नहीं है तो वो क्यों सीख रही हैं

शुरुआत में जब दंगल जैसी फिल्म सान्या ने की तो कई लोग उन्हें लड़का समझते थे

इतना ही नहीं धक्का मार के चले जाते थे