अचानक हिट हुई फ्लॉप फिल्म! बिके करोड़ों के टिकट्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

मावरा और हर्षवर्धन की केमिस्ट्री को फिल्म में पसंद किया गया था

Image Source: IMDb

पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है

Image Source: sanamterikasam_____/Instagram

अब वहीं वेलेंटाइन के मौके पर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ भी री-रिलीज हुईं है, जिसकी फ्लॉप फिल्मों में गिनती होती है

Image Source: IMDb

ये फिल्म 8 साल बाद री-रिलीज हुई है

Image Source: IMDb

फिल्म री-रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी

Image Source: IMDb

फिल्म 7 फरवरी को री-रिलीज हुई है उसके पहले ही टिकट बुक होना शुरू हो गये थे

Image Source: IMDb

ओपनिंग डे के लिए फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है

Image Source: IMDb

पहले दिन के लिए फिल्म की 39 हजार टिकट्स बिकी हैं

Image Source: sanamterikasam_____/Instagram

इस हिसाब से यह फिल्म पहले ही दिन 2 करोड़ रुपये के करीब कमा सकती है

Image Source: sanamterikasam_____/Instagram