खुशी-जुनैद से विक्की-रश्मिका तक, 2025 में ये फ्रेश जोड़िया पर्दे पर मचाएंगी धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: movietalkies/Instagram

2025 में बॉलीवुड में कई नई ऑन स्क्रीन जोड़ियां बनी है, आज हम उन्हीं जोड़ियों के बारे में बात करेंगे

Image Source: fuhsephantom/Instagram

पहले जोड़ी है सिद्धांत चतुर्वेदी और वमिका गाबी का जो कि 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में साथ नजर आएंगे

Image Source: realbollywoodhungama/Instagram

दूसरे नंबर पर है अनन्या पांडे और लक्ष्य ये दोनों एक रोमांटिक लव स्टोरी में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

Image Source: punetimesonline/Instagram

तुषार जलोटा की फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे

Image Source: maddockfilms/Instagram

तृप्ति डिमरी फिल्म धड़क के सीक्वल में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आएंगी

Image Source: tellycoverage/Instagram

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे

Image Source: khushikapoordiariess/Instagram

अवंतिका दसानी और विवान शाह के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी

Image Source: avantikadassani/Instagram

विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे

Image Source: bollywoodfive/Instagram

आमिर खान के बेटे जुनैद खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ लवयापा में नजर आएंगे

Image Source: Khushikapoor/Instagram