'कंट्रोल उदय', कैटरीना को ये क्यों बोलते हैं विक्की कौशल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vickykaushal09

विक्की कौशल ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: vickykaushal09

जिसमें उन्होंने बताया था की उन्हें कैटरीना की वेलकम और सिंह इज किंग फिल्म बहुत पसंद है

Image Source: vickykaushal09

उन्होंने बताया घर कि सिचुएशन संभालने के लिए वो कैटरीना को वेलकम का डायलॉग बोल देते हैं

Image Source: vickykaushal09

विक्की ने कहा कभी कुछ होता है तो में कंट्रोल उदय भी बोल देता हूं

Image Source: vickykaushal09

विक्की ने कैटरीना के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया था

Image Source: vickykaushal09

उन्होंने कहा मैं एक इंवट होस्ट कर रहा था तब मैं उनसे पहली बार मिला था

Image Source: vickykaushal09

विक्की ने अपने उस इंवेंट के बारे में लोगों को बताया था और कहा कान में इयरफोन लगा होता है और दूसरी तरफ से इंस्ट्रक्शन्स आते रहते है

Image Source: vickykaushal09

उन्होंने कहा ये सब इंवेट जो टीवी पर दिखाए जाते है ये सब स्क्रिप्टेड होते हैं

Image Source: vickykaushal09

विक्की ने कहा स्टेज के पीछे तब उन्हें और कैटरीना को मिलाया गया था

Image Source: vickykaushal09