दिन में करती थी हवन, रात में पीती थी शराब,एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया था

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

लेकिन कई हिंदू संतों के विरोध के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

वहीं हाल ही में एक टेलीविजन इवेंट में ममता कुलकर्णी ने साध्वी बनने के अपने रास्ते पर चर्चा की

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

इसके साथ- साथ ममता कुलकर्णी ने नवरात्रि के दौरान '2 पैग' पीने के बारे में भी एक किस्सा शेयर किया

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता कुलकर्णी ने कहा, जब मैं बॉलीवुड में थी, तो 1997 में मेरे गुरु मेरे जीवन में आए

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

ममता ने जवाब दिया, बॉलीवुड में रहने के दौरान, मेरा जीवन एक सख्त दिनचर्या के इर्द-गिर्द घूमता था

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

मैं नवरात्रि मनाती थी, यह नवरात्रि नौ दिनों की सिद्धि है

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

मैंने व्रत रखने और सुबह, दोपहर और शाम को तीन हवन करने का संकल्प लिया था, मैं नौ दिनों तक केवल पानी पर रही

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

नौ दिन बाद दोस्तों के संग ताज गई, जहां मैंने दो पैग लगाए

Image Source: @mamtakulkarniofficial____

उसके बाद मुझे वॉशरूम भागना पड़ता था, ऐसा लगता था जैसे शराब का नशा मेरे सिर पर चढ़ गया हो

Image Source: @mamtakulkarniofficial____