सलमान खान ने सिकंदर में कॉपी किया इस एक्टर का लुक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

सलमान खान इस ईद पर फैंस को जबरदस्त ईदी देने जा रहे हैं

Image Source: insta-beingsalmankhan

सलमान खान 30 मार्च को फिल्म सिकंदर से थियेटर्स में दस्तक देंगे

Image Source: IMDb

अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के आने से पहले सलमान का लुक जमकर वायरल है

Image Source: insta-beingsalmankhan

सिकंदर के सॉन्ग जोहरा जबीं में सलमान ने ब्लैक पठानी सूट पहन रखा है

Image Source: insta-beingsalmankhan

उनके इस सूट को पहनने के बाद इसकी डिमांड हद से ज्यादा बढ़ गई है

Image Source: insta-beingsalmankhan

अब बताया जा रहा है ये सूट सलमान खान ने बंग्लादेशी स्टार साकिब खान का कॉपी किया है

Image Source: insta-theshakibkhan

बता दें 2023 में साकिब कि फिल्म प्रियोत्मा का गाना कुर्बानी कुर्बानी अब खूब वायरल हो रहा है

Image Source: insta-skfilmsbd

इस गाने में साकिब जो सूट पहने दिख रहे हैं जो कि बिल्कुल जोहरा जबीं में सलमान के सूट से मिल रहा है

Image Source: insta-skfilmsbd

इसके बाद सलमान और साकिब का वीडियो कोलाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है