प्लास्टिक सर्जरी से अचानक बदल गईं अवनीत कौर? एक्ट्रेस ने बताया सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत कौर ने बाल कलाकार के तौर पर एक टीवी से एक्टिंग की शुरुआत की

Image Source: @avneetkaur_13

इसके बाद एक्ट्रेस ने मर्दानी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा

Image Source: @avneetkaur_13

हाल ही में एक्ट्रेस अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं

Image Source: @avneetkaur_13

हाउटररफ्लाई से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैमरे के सामने ही बड़ी हुई हैं

Image Source: @avneetkaur_13

अब उन्हें अजीब सा लगता है जब लोग कहते हैं कि वह बदल गई हैं

Image Source: @avneetkaur_13

जब वह पहली बार स्क्रीन पर दिखाई दीं तो केवल 7- 8 साल की बच्ची थीं लेकिन तब की तुलना में अब बदलाव आए हैं

Image Source: @avneetkaur_13

हालांकि उन्होंने सुंदरता के पीछे के रहस्य को लेकर फैलने वाली अफवाहों का खंडन किया है

Image Source: @avneetkaur_13

बोली कि फिलर्स नहीं करवाए लेकिन त्वचा की देखभाल करती हूं और नियमित रूप से फेशियल करवाती हूं

Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत त्वचा को टाइट करने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं लेकिन प्लास्टिक सर्जरी की बात को नकार दिया है

Image Source: @avneetkaur_13