दिशा पाटनी के हुस्न पर अटका फैंस का दिल, आपने देखीं तस्वीरें?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dishapatani

दिशा पाटनी ने आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी है

Image Source: @dishapatani

दिशा की शानदार परफॉर्मेंस ने मंच पर आग लगा दी

Image Source: @dishapatani

उनके डांस में इतनी एनर्जी थी कि दर्शक उनके दीवाने हो गए और नजरें टिकाए बैठे रहे

Image Source: @dishapatani

बता दें कि एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस लाइव टीवी पर ज्यादा नहीं दिखाई गई

Image Source: @dishapatani

दिशा का डांस थोड़ा ही दिखाया गया इस पर फैंस ने नाराजगी जताई है

Image Source: @mittuTalk

आपको पता होगा कि ओपनिंग सेरिमनी कोलकाता में शनिवार रात को हुई थी

Image Source: @dishapatani

एक यूजर ने लिखा है दिशा की परफॉर्मेंस कहां है तो दूसरे ने लिखा कि परफॉर्मेंस पूरी कोई डीएम कर देना

Image Source: @dishapatani

एक और यूजर ने कहा दिशा पाटनी के परफॉर्म करने पर ब्रॉडकास्टर कमेंट्री करने लगे...चीटिंग

Image Source: @dishapatani

ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिन्हें देखकर लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं

Image Source: @dishapatani