अपनी ही फिल्म के विलेन से बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे रणबीर कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranbir_kapoor82

साल 2026 में दो बड़ी फिल्मों में क्लैश देखने को मिल सकता है

Image Source: thenameisyash

यश की टॉक्सिक और रणबीर कपूर की लव एंड वॉर एक दिन के गैप में रिलीज हो सकती हैं

Image Source: ranbir_kapoor82

यश की टॉक्सिक का टीजर कुछ महीनों पहले ही रिलीज हुआ था

Image Source: imdb

टॉक्सिक में यश के लुक को रिवील कर दिया गया है

Image Source: thenameisyash

टीजर के मुताबिक यश की टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज हो सकती है

Image Source: thenameisyash

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज हो सकती है

Image Source: vickykaushal09\ranbir_kapoor82

बता दें यश और रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में साथ नजर आएंगे

Image Source: ranbir_kapoor82

रामायण में यश रावण का किरदार निभा रहे हैं

Image Source: thenameisyash

रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे

Image Source: ranbir_kapoor82

अब बस देखना ये है की दोनों एक्टर्स में से बाजी कौन मारेगा

Image Source: thenameisyash