इन 6 सितारों का कमबैक सिनेमा के लिए बना मिसाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

सलमान खान की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं

लेकिन सलमान ने वॉन्टेड की और जबरदस्त कमबैक हो गया

Image Source: imdb

शाहरुख खान की जीरो और रईस जैसी कई फिल्में फ्लॉप हुईं

Image Source: iamsrk

साल 2023 में शाहरुख खान पठान-जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर दे दीं

Image Source: imdb

सनी देओल की यमला पगला दीवाना के बाद कोई फिल्म हिट नहीं हो रही थी

Image Source: iamsunnydeol

फिर उन्होंने 2023 में गदर 2 के जरिए इंड्रस्टी में कमबैक किया था

Image Source: imdb

बॉबी देओल की भी किस्मत 2023 में चमक उठी थी

जब उन्होंने कई सालों बाद एनिमल फिल्म के जरिए थिएटर में कमबैक किया था

Image Source: imdb

संजय दत्त को भी अपनी करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था

Image Source: duttsanjay

केजीएफ 2 में उन्होंने अधीरा का किरदार निभाकर बॉलीवुड में जबरदस्त कमबैक किया था

Image Source: imdb