अवतार 3 बनाना नहीं चाहते थे डायरेक्टर,फिर इस वजह से बनानी पड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jamescameronofficial

साल 2009 में आई अवतार से इस फिल्म की शुरुआत हुई थी

Image Source: jamescameronofficial

उसके बाद साल 2022 में फिल्म का सीक्वल अवतार: द वे ऑफ वाटर आई

Image Source: jamescameronofficial

ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी

Image Source: jamescameronofficial

अब इस सीरीज का तीसरा पार्ट आने वाला है

Image Source: jamescameronofficial

डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर एम्पायर मैगजीन से बात की है

Image Source: jamescameronofficial

उन्होंने बताया कि ये फ्रैंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म होने वाली है

Image Source: jamescameronofficial

जेम्स ने बताया कि ओरिजनली अवतार 3 बनाने का कोई प्लान नहीं था

Image Source: jamescameronofficial

वो चाहते थे कि साल 2009 में आई अवतार के बाद तीन फिल्में बनाई जाएं

Image Source: jamescameronofficial

इसी आइडिया के साथ राइटर्स के साथ बातचीत शुरू हुई,जैसे-जैसे कहानी डेवलप होने लगी

Image Source: jamescameronofficial

जेम्स बताते हैं कि अवतार 2 का एक प्लॉट पॉइंट इतना बड़ा हो गया कि अलग फिल्म प्लान करनी पड़ी

Image Source: jamescameronofficial