कियारा आडवाणी की 4 हिट फिल्मों को इन एक्ट्रेस ने मारी थी लात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kiaraaliaadvani

कबीर सिंह फिल्म में प्रीति के रोल के लिए पहले मानुषी छिल्लर को ऑफर किया गया था

Image Source: manushi_chhillar

लेकिन उनके फिल्म रिजेक्ट करने के बाद कियारा फिल्म में दिखीं

Image Source: kiaraaliaadvani

भूल भूलैया 2 को पहले श्रद्धा कपूर को ऑफर किया गया था

Image Source: shraddhakapoor

लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और फिल्म कियारा के पास चली गई थी

Image Source: kiaraaliaadvani

शेरशाह कियारा के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाती है

Image Source: imdb

ये फिल्म पहले आलिया भट्ट को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दी थी

Image Source: aliaabhatt

लस्ट स्टोरी फिल्म के लिए करण जौहर ने कृति सेनन को पहले चुना था

Image Source: kritisanon

लेकिन कृति के ठुकराने के बाद फिल्म कियारा के पास चलकर आ गई थी

Image Source: imdb

इस फिल्म में कियारा ने बहुत ही जबरदस्त एक्टिंग की थी और लोगों को फिल्म काफी पसंद भी आई थी

Image Source: kiaraaliaadvani