मसीहा बने ऑटो ड्राइवर को सैफ अली खान ने इनाम में दिए इतने रुपए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

हमला होने के बाद सैफ अली खान को जिस ऑटो ड्राइवर ने लीलावती पहुंचाया था उनका नाम भजन सिंह राणा है

Image Source: @manavmanglani

अस्पताल से घर वापस आने से पहले सैफ ने भजन सिंह राणा से मुलाकात की थी

Image Source: @manavmanglani

रिपोर्ट की माने तो सैफ सिर्फ उनसे मिले ही नहीं बल्कि उनको इनाम भी दिया

Image Source: @manavmanglani

ऑट्रो ड्राइवर से मिलकर सैफ ने उन्हें धन्यवाद कहा

Image Source: @actorsaifalikhan

रिपोर्ट के अनुसार सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपए भी दिए

Image Source: @actorsaifalikhan

हालांकि ऑफिशियल तौर पर सैफ य़ा ऑटो ड्राइवर ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है

Image Source: @actorsaifalikhan

जब ऑटो ड्राइवर से पूछा गया कि सैफ ने उन्हें कुछ पैसे दिए हैं

Image Source: @actorsaifalikhan

ऑटो ड्राइवर का कहना था कि वो तो सैफ अली खान ही जानते हैं

Image Source: @actorsaifalikhan

हम बात नहीं कर सकते, हमारी कोई मांग नहीं है, वो जो दे वो ठीक, ना दे तो ठीक, उन्होंने जो दिया हमने ले लिया

Image Source: @actorsaifalikhan