संजय दत्त संग की शादी, बनी लिएंडर पेस के बच्चे की मां,अब ऐसे काट रही दिन

Image Source: @rhea100

संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा के निधन के बाद उन्होंने साल 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की

Image Source: @rhea100

हालांकि उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और सात साल बाद साल 2008 में उनका तलाक हो गया

Image Source: @rhea100

अलग होने के बाद रिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गईं और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करने लगीं

Image Source: @rhea100

बहुत कम लोग जानते हैं कि रिया एक शाही परिवार से आती हैं

Image Source: @rhea100

वह हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर की पोती हैं

Image Source: @rhea100

उनकी दादी, जुबैदा भारत की पहली साउंड फिल्म, 'आलम आरा' में एक अभिनेत्री थीं

Image Source: @rhea100

संजय दत्त संग शादी में रहते हुए रिया पिल्लई का नाता साल 2003 में टेनिस स्टार से जुड़ गया और वो प्रेग्नेंट भी हो गईं

Image Source: @rhea100

साल 2005 में ही वो अलग रहने लगीं और इसी साल बेटी को जन्म दिया

Image Source: @rhea100

फिलहाल अब वो अपनी बेटी ऐयाना पेस को लिएंडर पेस संग पाल रही हैं

Image Source: @rhea100