किस-किस ने ठुकराए मोगैंबो-गब्बर जैसे आइकॉनिक विलेन के रोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड में बिना विलेन के फिल्में पूरी नहीं की जा सकती हैं

Image Source: IMDb

ऐसे ही कुछ विलेन हैं जिनकी हम बात करेंगे जिन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है

Image Source: IMDb

फिल्म बाजीगर में शाहरुख ने विलेन के किरदार से जान फूंक दी थी मेकर्स की पहली पसंद सलमान और अक्षय थे

Image Source: IMDb

आमिर खान फिल्म डर में ये रोल करने वाले थे लेकिन फिर शाहरुख को ये ऑफर किया गया था

Image Source: IMDb

फिल्म धूम में कबीर का रोल करने के लिए सलमान को अप्रोच किया गया था

Image Source: IMDb

लेकिन उनके रिजेक्शन के बाद ये रोल जॉन अब्राहम को मिला

Image Source: IMDb

शोले में गब्बर का किरदार डैनी डेन्जोगपा और रंजीत को मिला था लेकिन निभाया अमजद खान ने था

Image Source: IMDb

मनोज बाजपेयी को ओमकारा में लंगड़ा त्यागी के लिए अप्रोच किया जबकि उसे सैफ अली खान ने किया था

Image Source: IMDb

फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का रोल अमरीश पुरी से पहले अनुपम खेर फर्स्ट च्वाइस थे

Image Source: IMDb