इस एक्टर ने रेखा संग काम करने से क्यों कर दिया था मना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-legendaryrekha/IMDb

रेखा फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं उन्होंने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से खूब पहचान बनाई

Image Source: insta-legendaryrekha

एक्ट्रेस के साथ बड़े बड़े एक्टर काम करना चाहते थे

Image Source: insta-legendaryrekha

लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिन्होंने रेखा के साथ काम करने से इंकार कर दिया था

Image Source: insta-legendaryrekha

साल 1980 में आई फिल्म खूबसूरत एक बेहतरीन फिल्म है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में रेखा, अशोक कुमार, दीना पाठक और राकेश रोशन भी हैं

Image Source: IMDb

शुरुआत में राकेश रोशन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था

Image Source: IMDb

इंडियन आइडल में राकेश ने बताया कि फिल्म ऑफर के बाद जब पता चला रेखा लीड रोल में हैं तो मैंने फिल्म करने से न कह दिया था

Image Source: insta-ayushguptareiki

आगे कहा कि ऋषिकेश दा ने मुझे बुलाकर कहा कि इस फिल्म में तुम हीरो रहोगे और हीरोइन रेखा होंगी

Image Source: insta-rakesh_roshan9

इस पर बात करते हुए राकेश ने कहा कि उन्हें डर था कि इतनी बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम करेंगी

Image Source: insta-rakesh_roshan9

इससे पहले कई हीरोइनों ने मेरे साथ काम करना पसंद नहीं किया था

Image Source: insta-rakesh_roshan9

लेकिन इसके बाद राकेश ने फिल्म की और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी

Image Source: insta-rakesh_roshan9