शादीशुदा होने के बाद दूसरे एक्टर संग था अफेयर? बेटियां बुलाती थीं छोटे पापा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dimplekapadia_dk

डिंपल कपाड़िया अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी और अफेयर की खबरों के चलते सुर्खियों में रही हैं

Image Source: @dimplekapadia_dk

फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान ही उनकी और न्यूकमर ऋषि कपूर की नजदीकियां बेहद बढ़ गई थीं

Image Source: @dimplekapadia_dk

हालांकि राजेश खन्ना के आते ही दोनों के रास्ते अलग हो गए

Image Source: @dimplekapadia_dk

एक्ट्रेस हमेशा से ही राजेश खन्ना की प्रशंसक थीं ऐसे में जब उन्हें शादी का प्रपोजल मिला

Image Source: @dimplekapadia_dk

तो एक्ट्रेस ने बिना देर किए ही 15 साल बड़े राजेश को हां कर दिया, लेकिन अफसोस की दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका

Image Source: @dimplekapadia_dk

दोनों रिश्ते के अनुसार तो पति-पत्नी थे हालांकि दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई थीं

Image Source: @dimplekapadia_dk

1984 में ही डिंपल फिल्म मंजिल-मंजिल में सनी देओल के साथ रोमांस करती नजर आई थीं

Image Source: @dimplekapadia_dk

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सनी और डिंपल के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटौरने लगीं

Image Source: @dimplekapadia_dk

डिंपल का रिश्ता इतना गहरा हो गया था कि एक्ट्रेस की दोनों बेटियां डिंपल और सिंपल सनी को छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थीं

Image Source: @dimplekapadia_dk