कभी खुशी कभी गम में डिलीट किए गए थे ये सीन, जानकर रह जाएंगे हैरान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम को 24 साल पूरे हो चुके हैं

Image Source: youtube

फिल्म करीब 3 घटें 20 मिनट लंबी बन गई थी इसलिए कुछ सीन्स को हटाया गया था

Image Source: imdb

जिससे फिल्म की कहानी और भी रोमांचक हो जाती है

Image Source: imdb

करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल के प्यार को बहुत अच्छे से दिखाने की कोशिश की थी

Image Source: imdb

उस सीन यू आर आई सोनियो के बाद शूट किया गया था लेकिन उसे कट कर दिया था

Image Source: imdb

इस सीन में राहुल और अंजली घर के अंदर डांस कर रहे होते हैं और रोहन और पूजा घर के बाहर डांस कर रहे होते हैं

Image Source: imdb

बैकग्राउंड में यू आर माई सोनिया का अनकट चल रहा होता है

Image Source: imdb

इस सीन में राहुल और अंजली की नजदीकियों को दिखाने की कोशिश की जाती है

Image Source: imdb

फिल्म से राहुल और नैना की सगाई की तैयारियों का सीन भी हटा दिया गया था

Image Source: imdb

राहुल अंजली और सईद के लंदन आने के बाद के संघर्षपूर्ण जीवन को भी हटाया गया था

Image Source: imd

ये लोगों को राहुल और अंजली के लंदन में 10 सालों के बीते वक्त को दिखाता है

Image Source: imdb