अमिताभ बच्चन के दामाद पर लगा सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-amitabhbachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद हैं निखिल नंदा

Image Source: insta-iamnikhilnanda

निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमेटेड के चेयरपर्सन भी हैं

Image Source: insta-iamnikhilnanda

हाल ही में निखिल नंदा पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है

Image Source: insta-iamnikhilnanda

ये मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं से ट्रेक्टर डीलर की आत्महत्या का है

Image Source: insta-iamnikhilnanda

अब इस केस में निखिल के साथ 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है

Image Source: insta-iamnikhilnanda

शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके भाई जितेंद्र सिंह के ऊपर कंपनी के लोगों की तरफ से दबाव बनाया गया था

Image Source: insta-iamnikhilnanda

इन धमकियों की वजह से ट्रैक्टर डीलर ने सुसाइड कर लिया और निखिल नंदा पर आरोप लग रहे हैं

Image Source: insta-iamnikhilnanda

आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के पति हैं निखिल नंदा

Image Source: ABP NEWS

साल 1997 में श्वेता और निखिल की शादी हुई थी

Image Source: ABP NEWS