75 की उम्र में गजब की फिटनेस, राकेश रोशन का ये वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rakesh_roshan9

फिल्म मेकर राकेश अपने फिटनेस से सभी को हैरान कर रहे हैं

Image Source: rakesh_roshan9

दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था

Image Source: rakesh_roshan

जिसमें वो जिम में हैवी एक्सरसाइज करते नजर आ रहे है

Image Source: rakesh_roshan

उनकी एक्सरसाइज में लंज,बॉक्सिंग और वेट-लिफ्टिंग शामिल था

Image Source: rakesh_roshan

रोशन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-यह स्वस्थ रहने के बारे में नहीं है -यह हर दिन अपना बेस्ट फील करने के बारे में है

Image Source: rakesh_roshan

75 साल के राकेश वीडियो में जिस तरह से एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं,वो देख सभी हैरान हैं

Image Source: rakesh_roshan

वहीं उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स किया है जहां एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, हर हर महादेव!

Image Source: rakesh_roshan

इनके अलावा एक्टर सुनील शेट्टी ने कुछ इमोजी के साथ रिएक्शन दिया

Image Source: rakesh_roshan

राकेश रोशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: rakesh_roshan