पलक तिवारी की जिद जब बॉयफ्रेंड को पड़ी भारी, नहीं जानते होंगे आप किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @palaktiwarii

पलक तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करती रहती हैं

Image Source: @palaktiwarii

हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताया

Image Source: @palaktiwarii

पलक उस दौरान स्कूल में पढ़ती थीं

Image Source: @palaktiwarii

एक्ट्रेस ने कहा कि हाई स्कूल में मेरा एक बॉयफ्रेंड था और हमारा बहुत झगड़ा होता था

Image Source: @palaktiwarii

एक दिन हमारी बहस हो रही थी, उसने बोला मुझे जाना है, तुम बहुत पागल हो

Image Source: @palaktiwarii

पलक ने कहा कि उसे अपने घर जाना था, वो बस से जाता था और मुझे कार पिक करने आती थी

Image Source: @palaktiwarii

मैं बहस खत्म करने के मूड में नहीं थी, मैंने उसका बैग पकड़ लिया और बार-बार खींचती रही

Image Source: @palaktiwarii

उसके बाद उसी बस छूट गई और वो रातभर घर नहीं जा पाया

Image Source: @palaktiwarii

पलक ने कहा कि उसे रात स्कूल में ही गुजारनी पड़ी

Image Source: @palaktiwarii