शाहरुख खान ने क्यों रखा छोटे बेटे का नाम अबराम खान?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: PTI

शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले अबराम खान 12 साल के हो गए हैं

Image Source: abramsrk

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का जन्म 27 मई 2013 को सेरोगेसी से हुआ था

Image Source: PTI

क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने बेटे के लिए यही नाम क्यों चुना?

Image Source: PTI

एक बार आप की अदालत शो में एक फैन ने शाहरुख खान से उनके बेटे के नाम का मतलब पूछ लिया था

Image Source: PTI

जिस पर एक्टर ने जवाब दिया कि इस्लाम में हजरत को इब्रहिम को अब्राहम भी कहा जाता है

Image Source: PTI

वैसे ही ज्यूडिश और बाइबिल में ये अबराम होता है

Image Source: PTI

अबराम का मतलब होता है- ईश्वर से जुड़ा शख्स, जो एक पॉजिटिव सोच दिखाता है

Image Source: PTI

गौरी खान को भी अबराम नाम काफी पसंद आया था

Image Source: PTI

इसलिए दोनों की सहमति से बेटे का ये नाम रखा गया था

Image Source: abramsrk

बता दें कि अबराम के नाम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था

Image Source: abramsrk