दादा की बायोपिक बनाएंगे नील नितिन मुकेश, जानें कौन निभाएगा लीड रोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: neilnitinmukesh

एक्टर नील नितिन मुकेश अपनी लेटेस्ट ओटीटी रिलीज 'है जुनून' को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: neilnitinmukesh

नील को प्लेयर्स, 3जी, न्यूयॉर्क और बाईपास रोड जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है

Image Source: neilnitinmukesh

अब एक्टर ने मशहूर सिंगरऔर अपने दादा मुकेश की बायोपिक कंफर्म की है

Image Source: imdb

न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में नील ने कहा- बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं एक प्रोफेशनल राइटर हूं

Image Source: neilnitinmukesh

उन्होंने बताया कि उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है

Image Source: neilnitinmukesh

अपने दादा की बायोपिक को लेकर नील ने कहा- उनकी जर्नी से लोग इंस्पायर होंगे

Image Source: neilnitinmukesh

नील ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने दादा की बायोपिक के लिए डायरेक्यर अभिषेक शर्मा से बात की है

Image Source: neilnitinmukesh

एक्टर ने बताया- हम लोग सिर्फ सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं

Image Source: neilnitinmukesh

नील ने कहा कि डायरेक्यर अभिषेक इस बायोपिक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं

Image Source: neilnitinmukesh

वहीं जब उनसे पूछा गया कि स्क्रीन पर मुकेश का किरदार कौन निभाएगा

Image Source: imdb

तो नील ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मुझसे बेहतर कोई मुकेश हो सकता है

Image Source: neilnitinmukesh