क्यों रखा गया राजकुमार राव की फिल्म का नाम 'भूल चूक माफ'?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ,9 मई को रिलीज होने जा रही है

Image Source: rajkummar_rao

फिल्म का ट्रेलर और टीज़र लोगों को बहुत पसंद आया है

Image Source: imdb

यह एक कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म है

Image Source: imdb

फिल्म की कहानी टाइम लूप पर बेस्ड है, यानी समय बार-बार दोहराया जाता है

Image Source: imdb

डायरेक्टर करण शर्मा ने ई24 संग इंटरव्यू में बताया कि फिल्म का नाम धार्मिक भावना से इंस्पायर्ड है

Image Source: imdb

करण ने कहा कि जब वो मंदिर जाते थे, तो अक्सर सुनते थे - भूल-चूक माफ, जो उनके दिमाग में बैठ गया

Image Source: imdb

यह वाकया आम जिंदगी का हिस्सा है, और डायरेक्टर को ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी हों

Image Source: imdb

डायरेक्टर ने इस शब्द से जुड़ा अनुभव अपनी फैमिली और बचपन की यादों से जोड़ा

Image Source: imdb

डायरेक्टर चाहते थे कि फिल्म का नाम ऐसा हो जिससे लोग अपने आप को जोड़ सकें और जिसे सुनकर अपनापन महसूस हो

Image Source: rajkummar_rao