इंटीमेट सीन की शूटिंग से पहले डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस को पिलाई थी शराब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kubbrasait

एक्ट्रेस कुब्रा सैत को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शो सैक्रेड गेम्स से फेम मिला

Image Source: kubbrasait

इस शो में उन्हें एक इंटीमेट सीन करना था, जिसमें उन्हें अपने कपड़े उतारने थे

Image Source: kubbrasait

उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि ये सीन जरूरी है और अच्छे तरीके से शूट होगा

Image Source: kubbrasait

टाइम्स नाउ संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि सीन से पहले डायरेक्टर ने उन्हें थोड़ा शराब दी थी

Image Source: kubbrasait

अनुराग कशयप ने ऐसा इसीलिए किया था ताकि उन्हें डर ना लगे

Image Source: kubbrasait

इस सीन को 7 बार शूट किया गया, यानी 7 रीटेक हुए

Image Source: kubbrasait

हर बार अनुराग कश्यप उनसे माफी मांगते थे और कहते थे ,बस एक बार और, गुस्सा मत होना

Image Source: kubbrasait

सीन के वक्त सेट पर सिर्फ जरूरी लोग ही थे, ताकि माहौल सुरक्षित और ठीक रहे

Image Source: kubbrasait

एक्ट्रेस का मानना है कि उन्हें इस सीन को करने के अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है

Image Source: kubbrasait

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अनुराग के साथ काम करना उनके लिए शानदार एक्सपीरियंस रहा

Image Source: kubbrasait